सरिया : मंगलवार रात 7:30 से 8:00 बजे – सरिया बाजार, जो रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित है, में बीती रात भारी हंगामा और हिंसा देखने को मिली। यह घटना सरिया बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय मोदी की दुकान और आवास के पास हुई, जब बड़की सरिया के कुछ लोग चावल लौटाने की मांग को लेकर पहुंचे।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
संजय मोदी ने साफ कहा कि यह चावल उनके दुकान का नहीं है, लेकिन इस पर वहां मौजूद युवकों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। बात धीरे-धीरे तू-तू, मैं-मैं से हाथापाई तक पहुंच गई, जिससे हालात बिगड़ते चले गए।
भीड़ का हंगामा और पत्थरबाजी
घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने मोबाइल से किसी को सूचना दी, जिसके बाद करीब 50 की संख्या में लोग वहां पहुंच गए और दुकान में पत्थरबाजी और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने दुकान का सामान इधर-उधर फेंक दिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
Read more : डुमरियागंज मे इडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राज्यपाल को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन देकर कारवाई की की मांग।
प्रभावशाली लोगों पर भी हमला
घटना को शांत करने पहुंचे वर्तमान प्रमुख प्रीति कुमार के पिता, श्री नंदलाल मंडल, पर भी हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। रवि कुमार समेत कई अन्य लोग भी इस झड़प में घायल हुए।
प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। फिलहाल प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है और इलाके में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बाजार में फैला तनाव, भीड़ हुई एकत्रित
घटना की खबर आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई, जिससे मौके पर भाजपा नेता परमेश्वर मोदी, प्रमुख पति रणजीत मंडल, पूर्व प्रमुख रामपति वर्मा समेत हजारों लोग एकत्रित हो गए।
सरिया बाजार के जाने-माने व्यवसायी संजय मोदी, जो मोदी समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं, पर हुए इस हमले से बाजार के अन्य व्यापारी और स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं। प्रशासन मामले को युद्ध स्तर पर सुलझाने की कोशिश कर रहा है ताकि बाजार में पुनः शांति बहाल हो सके।