सरिया प्रखंड के राजदह धाम में बालू की तस्करी।

THE NEWS FRAME

सरिया  |  झारखण्ड

सरिया के राजदह धाम (बड़ाकर) नदी से बालू माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर ट्रेक्टर में बालू भरकर स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे से बालू की तस्करी लगातार जारी है। जबकि इस नदी से बालू उठाने को लेकर जिला उपायुक्त के द्वारा रोक लगा दी गयी है।  इसके वावजूद बिना डर-भय के बालू माफियाओं द्वारा, लगातार दिनरात  बालू उठा कर सरिया से दूर ऊंचे दामों में बेच दिया जाता है। 

एक ट्रेक्टर बालू की कीमत लगभग 3000 के आस पास है। दूर दराज के  इलाके जैसे हजारीबाग, बिश्नुगढ़ और अन्य जगहों पर ले जाकर बेच दिया जाता है। लेकिन यह दृश्य ना हीं स्थानीय प्रशासन को ओर ना हीं, यहां के फॉरेस्ट विभाग के कोई अधिकारियों को दिखाई देता है। क्योंकि इन सबों की मिली भगत का हीं यह नतीजा है, की यहां के बालू माफिया पूर्ण रूप से बेखौफ हो कर सरिया वन छेत्र की नदियों से बालू उठाकर दुसरे इलाकों में बेच आते हैं, जबकि यहां के मुखिया से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्ण रूप से जानकारी है, लेकिन सबने अपनी आखें बंद कर रखी है। 

सबों की मिली भगत होने के कारण सब इसे नजरंदाज कर देते हैं। जबकि बालू लदे  ट्रेक्टर सरिया के मेन रोड में ही स्थित थाना, सरिया का फॉरेस्ट विभाग, अनुमंडल, अंचल, SDPO ऑफिस एवं अन्य सरकारी ऑफिस के सामने से होकर गुजरता है क्योंकि कार्यालय मुख्य मार्ग पर हीं मौजूद है। फिर भी नियम कानून को ताक पर रख कर धड्डले से बालू माफिया, बालू ले जा रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन की मिली भगत साफ झलकती दिखाई देती है।

सरिया के राजदह धाम (बड़ाकर) नदी से बालू उठाव का वीडियो – 

Leave a Comment