सरिया अनुमंडल के मंझलाडीह गांव में दुर्गा मंडप के समीप लगाए गए मुस्लिम समुदाय के झंडे से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने की स्थिति को नियंत्रित

सरिया/गिरीडीह: गिरीडीह जिले के सरिया अनुमंडल क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में दुर्गा माता मंडप के समीप सोमवार रात मुस्लिम समुदाय का झंडा लगाए जाने के बाद गांव में आक्रोश की स्थिति बन गई। इस घटना के बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया। बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात इस विवादित कार्य को अंजाम दिया था, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरिया एसडीपीओ धनजय राम, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और अंचल अधिकारी संतोष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले को शांत कराने में काफी मशक्कत की और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। विवादित झंडे को तुरंत हटाकर पुलिस ने जप्त कर लिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

मौके पर भाजपा नेता आशीष गुप्ता (बॉर्डर), बगोदर भी पहुंचे और एसडीपीओ से घटना पर चर्चा की। एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति शांत कर दी गई है, और गांव में शांति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : भाजपा जमशेदपुर पश्चिम के प्रतिनिधिमंडल ने टिकट के लिए हेमन्त विश्व शर्मा से की मुलाकात, जमशेदपुर पश्चिम सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने की अपील

Leave a Comment