जमशेदपुर : आज दिनांक 8/03/2021 को मतिनुल हक अंसारी, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मोइन उददीन अंसारी, इस्लाम नगर कपाली के समाज सेवी आफताब आलम ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी से मिल कर उन्हे फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और मोहम्मद अर्शी ने आए हुए प्रतिमंडल से गुजारिश की के आप लोग समाज के नौजवानों छात्र छात्राओं के लिए कपाली में एक पुस्तकालय का निर्माण कराए और वहां एनसीईआरटी, सीबीएसई और अन्य आवश्यक विषयों की किताबे रखी जाए।
जिससे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास अच्छी तरह से हो सके। अक्सर देखा जाता है कि कई बच्चे स्कूल से आकर अपना समय व्यर्थ के कार्यों में लगकर बर्बाद करते है, साथ ही यहां-वहां बैठ कर मोबाइल में गेम खेलते रहना, बुरी संगत में पड़कर नशा करना, आदि बुराइयों से बचाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हे किताबों के प्रति लगाव बढ़ाने में पुस्तकालय के द्वारा सहयोग किया जा सकता है।
पुस्तक का नशा कर वे ज्ञान प्राप्त कर पाए, और कामयाब होकर हिंदुस्तान का नाम दुनियाँ में रौशन करें। एक अच्छा नागरिक बन देश की सेवा करें। डेलीगेट ने उन्हें आश्वासन दिया के बहुत जल्द कपाली में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा जिससे सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े-बुजुर्ग भी उन्हे पढ़ कर अपने ज्ञान को बढ़ा पाए।
पढ़ें यह खास खबर –