सरायकेला जिले के युवाओं के शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

गायत्री परिवार सरायकेला जिले के युवाओं द्वारा गम्हरिया के पारस होटल में स्वर्गीय भोला नाथ चौधरी जी के पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार झारखंड के रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा और प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय अपने बरिष्ठ युवा साथी श्री शंभु नाथ दुबेजी, श्री विश्वनाथ प्रसाद संग उपस्थित होंकर जिले के युवा साथियों का उत्साह बर्द्धन करते हुए इस आयोजन की सफलता के लिए जिले के सभी युवा भाई – बहनों का अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर श्री संजीव सिन्हा जी ने बताया कि 7वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर झारखंड के सभी 24 जिलों में एक साथ एक दिन 5 नवम्बर 2023 को लगने जा रहा है। 

इस आयोजन को सफल बनाने में श्री दिवाकर गोप, राज नारायण महतो, सूरज शर्मा, दिनेश सिंह, माधाबानन्द साहू, चंदन कुमार, सत्यप्रकाश, खेत्र मोहन महतो के साथ महिला मंडल के बहनो का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment