सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत की तत्परता से बची जान.

जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, आईपीएस, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन सिंह और उनकी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है, जिनकी तत्परता से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की जान बच गई। मालूम हो कि कदमा में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर अपने एक परिचित को व्हाट्सएप किया। व्हाट्सएप देखने के बाद परिचित ने तुरंत उसे कॉल किया लेकिन दूसरी तरफ से कॉल नहीं उठा तब परिचित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी।

परिजनों ने आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को भी कॉल किया लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। परिचित ने तुरंत चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को कॉल कर मदद मांगी। चैंबर अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जमशेदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें : अमित सिंह बने भाजपा जमशेदपुर महानगर के सोशल मीडिया सह संयोजक 

जमशेदपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर बताया कि वह आदित्यपुर में है। इसके तुरंत बाद चैंबर अध्यक्ष ने सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, आईपीएस को घटना की जानकारी दी और तुरंत कार्रवाई की अपील की। सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाना प्रभारी और पुलिस की एक टीम गठित की जो मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई।

थोड़ी ही देर में पता चला कि वह व्यक्ति आदित्यपुर स्थित अपने एक फ्लैट में है, यह फ्लैट बंद रहता है। परिवार के लोग भी उसे खोजते हुए इस फ्लैट में पहुंचे लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि व्यक्ति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था। पुलिस और परिवार के लोग व्यक्ति को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया था/खा लिया था और अगर समय रहते व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

सिंहभूम चैंबर ने इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करने और एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए सरायकेला पुलिस को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, आईपीएस, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही जमशेदपुर पुलिस को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने तुरंत लोकेशन ट्रैक कर लिया।

Leave a Comment