सराइकेला खरसावां AJSU YOUTH जिलाध्यक्ष घोषणा के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला में भी आजसू यूथ जिला अध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मी तेज – सूत्र

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आजसू पार्टी के हुए अधिवेशन में आजसू यूथ को अस्तित्व में लाने का प्रस्ताव पास हुए, जिसके बाद से ही हर जिले में युवाओं के मन में खुशी और जोश व्याप्त हो चुका था।  उसके बाद से ही सभी युवा अपने अपने स्तर से कार्य पर लगे हुए है, पार्टी में रोज नए नए युवा दूसरे दलों से आकर आजसू की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। 

9 जनवरी 2024 को सरायकेला खरसावां जिला में आजसू यूथ के जिलाध्यक्ष के घोषणा होते ही पूर्व सिंहभूम जिला में भी सरगर्मी तेज हो गया है, यहां पर कई युवा अनुषंगी इकाई, मुख्य पार्टी से भी जिलाध्यक्ष के रेस में है, कई पुराने युवा नेता है को निरंतर ही आंदोलन और संगठन के लिए कार्य कर रहे है और कुछ नए लोग भी है जो जिलाध्यक्ष के पद पर दावेदारी कर रहे है। 

अब यह रोमांचक हो गया है की आजसू शीर्ष नेतृत्व किस युवा पर  भरोसा  दिखाता है, आजसू में कोल्हान के सबसे बड़े नेता मात्र एक है इस जिले में जिनका नाम है पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस। अब यह देखना और इंतजार करना होगा की आखिर किस युवा को मौका मिलेगा, सभी युवा नेता जिलाध्यक्ष बनने के लिए अपने जिले के बड़े बड़े नेता के संपर्क में है।

देखने बाली बात यह होगी कि किसी पुराने अनुभवी युवा पर संगठन  दाव लगाएगी या फिर किसी नए नेता को मौका मिलेगा। यह तो समय ही बताएगा की कौन बनेगा जिलाध्यक्ष?

Leave a Comment