जमशेदपुर में साफ सफाई को लेकर विधायक सरयू राय की कड़ी कार्रवाई

जमशेदपुर : बस्तीवासियों की शिकायत पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने क्षेत्र की साफ सफाई की स्थिति को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री राय ने लक्ष्मीनगर, झगरूबागान, बजरंगी बगान आदि क्षेत्रों का जायजा लिया और पाया कि नालियाँ गंदंगी से भरी हुई हैं और कई स्थलों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने पाया कि सफाई कर्मी नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर अक्षेस के सफाई ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं, जिसपर श्री राय ने उन्हें दोषित किया।

विधायक श्री राय ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से बात की और सफाई पर लपारवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति बेहतर नहीं होती है तो क्षेत्र के कचरों को इकट्ठा कर जमशेदपुर अक्षेस के मुख्य द्वार पर डाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बागबेडा में चलती ट्रेन के गेट पर बैठे यात्रियों से पर्स, बैग, मोबाइल छीनने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

श्री राय ने कहा कि अब प्रतिदिन सुबह सुबह विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी आह्वान किया कि जहाँ भी साफ सफाई की समस्या दिखे तो इसकी सूचना विधायक कार्यालय को दें इसपर कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment