सरयू राय ने रवाना किया, अखंड ज्य़ोति कलश रथ

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ अखंड ज्योति कलश रथ को अपने निवास स्थान से रवाना किया। रथ ने पूरे बिष्टुपुर का भ्रमण किया। मंगलवार को रथ कदमा, सोनारी, साकची का भ्रमण करेगा। श्री राय ने मां गायत्री की विधिवत पूजा भी की। उन्होंने अगरबत्ती दिखाया और मां को प्रणाम किया। इस अवसर पर नीरु सिंह, अमृता मिश्रा, रिक्की केशरी, अमित, आदित्य मुखर्जी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Read more: मानगो पेयजल परियोजना : ध्यान न दिया गया तो बर्बाद हो जाएगी मानगो पेयजल परियोजना, 10 साल से किसी भी टंकी की एक बार भी नहीं हुई सफाई

Leave a Comment