सरयू राय ने बिरसानगर में जाहिरा सह अखड़ा की चहारदीवारी का उद्घाटन किया

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने रविवार को बिरसानगर के जोन नंबर 6 में कल्याण विभाग के मद से 14 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित जाहिरा सह अखड़ा की चहारदीवारी का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर विधायक श्री सरयू राय ने कहा कि उनके पास जो भी समस्याएं आती हैं, वह उठाते हैं. समस्या किसी भी बिरादरी की हो, मैं उठाता हूं. आदिवासी समाज के लिए जाहिरा सह अखड़ा की चहारदीवारी का उद्घाटन करना मेरे लिए सुखद है. मुझे संतोष है कि इस स्थान की घेराबंदी हो गई. इस मौके पर मुख्य रूप उरांव समाज के केंद्रीय अध्यक्ष संचु तिर्की, पूर्व नगर पार्षद गोमा मिंज, भाजमो अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकाश कोया, एम चंद्रशेखर राव आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : सैल्यूट तिरंगा द्वारा झारखंड गौरव सम्मान समारोह में 15 प्रमुख हस्तियों और सैनिकों का सम्मान

Leave a Comment