Connect with us

झारखंड

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया, वह एक व्यक्ति नही बल्कि विचार धारा थे – मधुकोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक विद्यालय छोटा गोविंदपुर जमशेदपुर मे सरदार वल्लभभाई पटेल सेवा समिति झारखंड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पटेल विद्यालय के संस्थापक रामाश्रय प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपायुक्त गणेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवम विशिष्ट अतिथि मे जुगसलाई विधानसभा सचेतक विधायक मंगल कालिंदी, दंत चिकित्सक श्रीमती रिचा आंगिक, जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष  सिंह, मनीष कुमार वर्मा, डॉ रमाशंकर टीएमएच के दंत चिकित्सक, चाईबासा पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, चक्रधरपुर के अध्यक्ष रमेश महतो एवं अन्य गणमान्य शामिल हुए। सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए गए। साथ ही जो विद्यार्थी पटेल विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में टॉप किए हैं उनका सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी दी गई। इस कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में पटेल सेवा समिति के शत्रुघ्न प्रसाद, शिव बालक प्रसाद, अनिल कुमार, मदन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, मनोज कुमार, जयकुमार महतो, उमानंद राय, संतोष कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, नवीन चंद्र सिंह, बिंदा प्रसाद एवं नरेश कुमार सिंह सचिव सह मीडिया प्रभारी समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित की गई 

स्कूल परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति की स्थापना की गई, जिसकी अनावरण मुख्य अतिथि मधुकोड़ा ने किया। मौके पर श्री कोड़ा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही श्री कोड़ा ने कहा कि सरदार पटेल एक व्यक्ति नही बल्कि विचार धारा थे। वहीं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए जनता के हर सुख दुःख में तत्परता के साथ खड़ा रहने का वचन दिया और कहा कि गरीब मजदूर का बेटा यह मंगल कालिंदी पहले आप सभी का भाई बंधु है और बाद में विधायक हैं। क्षेत्र का विकास करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *