सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लगा बागबेड़ा में भव्य शिविर। 06 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका में लगेगा यह कल्याणकारी शिविर।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023 

मुख्य बिंदु : 

▪ बागबेड़ा में आयोजित दिव्यांगता शिविर में आए 107 दिव्यांगजनों की हुई जांच, 78 दिव्यांग 40% से ऊपर दिव्यांग पाये गए

▪ आधार, पेंशन, आयुष्मान का भी आवेदन कैम्प में लिया गया

▪ 06 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका में लगेगा दिव्यांगता कैम्प, अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें 

THE NEWS FRAME

विस्तार से : 

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में 04 जनवरी से 30 जनवरी तक सभी प्रखंडो एवं  शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता कैम्प का आयोजन तिथिवार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में बागबेड़ा में आयोजित कैम्प में आज 107 दिव्यांगजनों की जांच की गई जिसमें 78 लोग 40 फीसदी से ऊपर दिव्यांग पाये गए। मौके पर नया आधार कार्ड बनाने हेतु 5 आवेदन व सुधार हेतु 32 आवेदन प्राप्त किए गए। सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांग पेंशन के 04 आवेदन, वृद्धा पेंशन के 18, निराश्रित पेंशन के 07 व पेंशन संबंधी अन्य शिकायत को लेकर 04 आवेदन आए। 46 लोगों के बीच एम.एम.डी.पी किट का वितरण तथा 27 लोगों का आयुष्मान कार्ड संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ। 

THE NEWS FRAME

उपायुक्त के निर्देशानुसार सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा- सर्वजन पेंशन योजना तथा अन्य सभी पेंशन, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति/आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 04:00 तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। 06 जनवरी को पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैम्प का आयोजन किया गया है। जनसाधारण से अपील है कि बड़ी संख्या में कैम्प में शामिल होते हुए योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।    

Leave a Comment