Connect with us

आर्थिक

सरकारी स्टॉक 4.26%, 2023′, ‘सरकारी स्टॉक 5.85%, 2030′ और सरकारी स्टॉक ‘6.76%, 2061′ की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी

Published

on

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र


वित्‍त मंत्रालय : आज दिनांक 7 जून 2021 को भारत सरकार ने (i) मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी स्टॉक, 4.26%, 2023’ (ii) मूल्‍य आधारित नीलामी के माध्यम से 14,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी प्रतिभूति, 5.85% , 2030’ (iii) मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 9,000 करोड़ रुपये (अंकित) की अधिसूचित राशि के लिए सरकारी स्टॉक, ‘6.76% 2061’ की बिक्री (निर्गम/पुनर्निर्गम) करने की घोषणा की है। 

भारत सरकार के पास उपर्युक्‍त प्रतिभूतियों में से प्रत्‍येक के सापेक्ष 6,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को बनाए रखने का विकल्प होगा। ये नीलामियां विविध मूल्य विधि का उपयोग करते हुए संचालित की जाएंगी। ये नीलामियां भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई कार्यालय, फोर्ट, मुम्बई द्वारा कई मूल्य पद्धतियों का उपयोग करके 11 जून, 2021 (शुक्रवार) को संचालित की जाएंगी।

स्टॉकों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक की राशि सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी।

नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां भारतीय रिजर्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 11 जून, 2021  (शुक्रवार) को प्रस्तुत की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।

नीलामियों के परिणाम की घोषणा 11 जून, 2021, 2021 (शुक्रवार) को की जाएगी और सफल बोलीदाताओें द्वारा भुगतान 14 जून, 2021 (सोमवार) को किया जाएगा।

ये स्टॉक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर यथा संशोधित परिपत्र संख्या “आरबीआई/2018-19/25”,  दिनांक 24 जुलाई, 2018, के तहत जारी केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों में कब निर्गमित लेन-देन” संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार “कब निर्गमित” कारोबार के लिए पात्र होंगे।


पढ़ें खास खबर– 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।

स्वस्थ कल के लिए सुरक्षित भोजन : डॉ हर्षवर्धन ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले आज गिरकर 14,01,609 हुए राष्ट्रीय रिकवरी दर का रुझान कायम; रिकवरी दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत पर पहुंची

जल्द आने वाला है कोरोना नाशक भारतीय दवा। CSIR India और Laxai Life Sciences ने किया ट्रायल।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *