सरकारी संपत्ति धु-धुकर जली। आखिर जिम्मेदार कौन ?

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : दिनांक 17 जुलाई, 2021 को एन एच 33, उमा हॉस्पिटल के बगल में बीएसएनएल का फाइबर ऑप्टिकल सर्विस वायर धु-धुकर कर जलने लगा था। जिससे सरकारी सम्पति का नुकसान हुआ है।

बता दें कि 17 जुलाई को संध्या 5:30 बजे के करीब    एच 33, उमा हॉस्पिटल के बगल में टायर गोदाम के सामने कचड़े का अंबार लगा हुआ था। टायर गोदाम के गार्ड ने कचड़े को नष्ट करने के लिए उसमें आग लगा दी। कचड़ा तो जलकर नष्ट हो गया लेकिन कचड़े से सटकर बीएसएनएल का फाइबर ऑप्टिकल सर्विस वायर भी था जो आग की चपेट में आकर जलने लगा। 

THE NEWS FRAME

देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी और चारों ओर धुंआ ही धुंआ होने लगा। स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इस आग को बुझाने के लिए आनन-फानन में गार्ड ने पानी भरा एक बाल्टी लाकर उस पर डाला जिसका कोई असर नहीं हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थी कि 15 से 20 मिनट तक वायर जलता रहा। लगातार गार्ड के पानी डालते रहने के बाद ही आग पर काबू पाया गया और आग बुझ गई। लेकिन रखे वायर का 70 प्रतिशत हिस्सा जल कर खाक हो गया। जो कि अब किसी काम का नहीं रहा।

सरकार की सम्पति का नुकसान आखिर हुआ ही। लेकिन इसका जिम्मेदार आप किसे मानते हैं? बीएसएनएल कर्मचारियों को या उस गार्ड को जिसने सफाई के दौरान आग लगाई और वायर में लगी आग बुझाई।

THE NEWS FRAME

सरकारी सम्पति की बर्बादी सिर्फ यहीं नहीं है। यह तो बस एक नमूना भर है। पूरे देश में इसी तरह से भारत सरकार की सम्पत्ति का नुकसान होता है। जिसके उदाहरण आप रेलवे, बिजली, दूरसंचार, सड़क आदि में देख सकते हैं। न जाने ये सामान कितने सालों से तीतर बितर रखें हुए है। जिसका कोई लेखा जोखा ही नहीं है। यह देश की बर्बादी नहीं तो और क्या है?

पढ़ें खास खबर– 

दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।

पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।

Leave a Comment