सरकारी संपत्तियों को तोड़ फोड़ करने के आरोप में सीतारामडेरा क्षेत्र के पांच लोग गए जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखंड  

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत दिनांक 07.08.23, को दोपहर के 02 बजे दिनकर कच्छप, विकाश मुंडा, विकास सामंत, राहुल बारदा, राजा पूर्ति, भोला राम एवम 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर थाना का घेराव करते हुए अंधाधुंध पत्थरबाजी किया साथ ही उनपर सरकारी काम में बाधा डालने के अलावे सरकारी संपत्तियों को तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।  इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी, अक्षेस पूर्वी सिंहभूम के संतोषिणी मुर्मू, द्वारा सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कराया गया। इस सम्बन्ध में सीतारामडेरा थाना द्वारा प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू प्रॉपर्टी एक्ट का मामला दर्ज करते हुए दिनकर कच्छप, विकाश मुंडा, विकास सामंत, राहुल बदरा, राजा पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। 

Leave a Comment