सरकारी भूमि का अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त, एसडीएम धालभूम के निदेशानुसार 9 डिसमिल सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने वाले लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसी तरह की एक कार्रवाई में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा के निदेशानुसार शंकोसाई, वार्ड नम्बर 10, ग्राम गाजाडीह में लगभग 9 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सीओ मानगो हरीश चंद्र मुंडा, ईएम धालभूम ज्योति कुमारी, अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे। 

पहले दो बार नोटिस देने के साथ साथ माइकिंग से भी अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। उक्त का अनुपालन नहीं किये जाने बुलडोजर से संरचना निर्माण को जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई को लेकर एसडीएम धालभूम ने स्पष्ट कहा कि आगे भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर निर्माण कराना अपराध है। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment