सरकारी बाबू की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, चार लोग जख्मी।

गांडेय । गिरिडीह-जामताडा मुख्य सड़क पर गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को गांडेय सीओ की गाड़ी को पीछे से एक स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। स्कार्पियो के ठोकर से सीओ के वाहन समेत स्कार्पियो सड़क किनारे खेत में पलट गया। जिससे दोनों वाहन में चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए।

घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे तथा गांडेय पुलिस के सहयोग से जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गांडेय सीओ के चालक राजेश शर्मा अंचल के गार्ड ईश्वर मंडल के साथ सीओ के चारपहिया वाहन से कागजात लाने गिरिडीह जा रहा था।इसी क्रम में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनवाडीह गांव निवासी 25 वर्षीय शीबू किस्कू एवं 28 वर्षीय हेमलाल किस्कू जो सफारी जे एच 04 सी / 3775 से जोरासीमर गांव से वापस अपने घर जा रहा था सीओ के वाहन में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।

THE NEWS FRAME

Read More : सरिया प्रखंड में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

वाहन में ठोकर लगने से दोनों वाहन सड़क किनारे खेत में पलट गया जिससे दोनों वाहन में सवार चार व्यक्ति जख्मी हो गए।घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे तथा गांडेय पुलिस के सहयोग से जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा तथा जेसीबी से दोनों वाहनों को बाहर निकाला तथा वाहनों को थाना ले गयी।

पीछे से ठोकर मारने वाली सफारी में एक मोटरसाइकिल भी लोड था जिसे पुलिस वाहनों के साथ थाना ले आयी। बाद में प्रमुख राजकुमार पाठक, झामुमो नेता धुव्रदेव पंडित, उप मुखिया मो शमशेर समेत अन्य लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी व्यक्तियों से मिलकर हाल चाल लिया।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment