सरकारी जमींन बेचने के आरोप में रागिब खान पर लगा सरकारी इश्तेहार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आजाद नगर थाना अंतर्गत रागिब खान पिता स्वर्गिय हाजी इदरीश पता म. संख्या- 89, मुस्लिम बस्ती, थाना- गुलमुरी, जमशेदपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तामिला आज दिनांक 29.5.2023 को आजाद नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विधिवत रूप से स्थानीय लोगों के उपस्थिति में डूगडूगी बजा कर किया गया।

बता दें की प्राथमिक अभ्युक्त रागिब खान के द्वारा सरकारी जमीन को रुकसाना प्रवीन पिता मोहम्मद मुजबिर रहमान पता- जाकिर नगर, थाना-आजाद नगर को जलसाजी और धोखाधडी कर बेचने का आरोप लगाया गया है।

Leave a Comment