समाज सेवी चाँदमनी कुकंल के द्वारा हाँ सगुन साकरात, मकर संक्रांती, टूसु परब एवं मागें परब के सुअवसर पर ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 16 जनवरी, 2023 

हाँ सगुन साकरात, मकर संक्रांती, टूसु परब एवं मागें परब के सुअवसर पर गोलमुरी   अंतर्गत टुइलाडूगरी, संताल लाइन बी ब्लॉक की समाज सेवी चाँदमनी कुकंल के द्वारा  ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर समाज सेवी चाँदमनी कुकंल एवं सहयोगियों ने बढ़ते हुए ठंढ को देखते हुए टुइलाडूगरी क्षेत्र के ज़रूरतमंद 30 लोगों के बीच कपकपाती ठंढ से राहत देने के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया। 


Leave a Comment