समाज सेवी चंदन सिंह ने श्राद्धकर्म के लिए किया सूखा सामग्री का दान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 11 अगस्त, 2021

आज स्वर्गीय मुकेश मुखी का श्राद्ध कर्म बर्मामाइंस में बड़े ही सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले तक परिवारवालों को यह अंदाजा भी नहीं था कि उनका श्राद्ध कर्म हो पायेगा। 

बता दें कि जमशेदपुर, बर्मामाइंस के निवासी चिंटू मुखी के पिता मुकेश मुखी का देहांत पिछले कुछ दिनों पहले हो गया था। गरीबी के कारण चिंटू मुखी श्राद्ध कर्म करने में असमर्थ था। इसकी जानकारी समाजसेवी चंदन सिंह को दी गई। इन्होंने श्रद्धा कर्म  के लियी सूखा सामग्री देने का आश्वासन दिया और दिनांक 10 अगस्त को चंदन सिंह ने अपने कर्तव्य को पूरा किया। 

बर्मामाइंस, ट्यूबगेट के कालिया मुखिया की उपस्थिति में उन्होंने सूखा सामग्री परिवार के सदस्यों को भेंट की। मौके पर मनीष कुमार, अरुण कुमार, अनिल मौर्य, दीपक मुखी और अन्य उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर– 

आया विनाशकारी वायरस – मारबर्ग, जिसे कहते हैं इबोला का सम्बन्धी। क्या दुनियाँ बचेगी? जानें WHO की रिपोर्ट।

Leave a Comment