समाज की तस्वीर बदलने को शिक्षा ही मात्र विकल्प : एसपी सराइकेला। बचपन प्ले स्कूल का एसपी सरायकेला खरसावां मोहम्मद अर्शी ने किया उद्घाटन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 19 मार्च, 2021 को बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन एसपी सराइकेला खरसावां मोहम्मद अर्शी के द्वारा किया गया।  

समाज और देश की तस्वीर बदलने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है इसके लिए हम सभी को अपने हिस्से का प्रयास सदा जारी रखने की जरूरत है। हर 1 किलोमीटर की दूरी पर पुस्तकालय का स्थापना कर समाज को एक नई दिशा हम दे सकते हैं, उक्त बातें आज कबीर नगर मैं बचपन प्ले स्कूल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर एसपी सराइकेला खरसावां मोहम्मद अर्शी ने कही। 

इस मौके पर कबीर नगर वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद सलीम, विवेकानंद हाई स्कूल की प्राचार्य डॉ निधि श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधित किया इसके पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अहसीन फाउंडेशन के चेयरमैन श्री आसिफ महमूद, राबिया एजुकेशन ट्रस्ट के श्री जावेद अख्तर, मदर होम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शरीक, सेंट्रल रिलीफ के प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, मोहम्मद यूसुफ, सैयद हफीजुद्दीन मोहिद्दीन अंसारी, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रिजवान औरंगाबाददी, प्रोफेसर रिजवान, सैयद मंसूर आलम, खालिद इकबाल, हकीम समीउल्लाह मिफ्ताही, प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, मोइनुद्दीन अहमद मदनी, डॉक्टर ताहिर हुसैन, किड्स नेशनल स्कूल के डायरेक्टर हुजैफा आलम खान, डॉक्टर जहांजेब खान, कैसर हुसैन, निशत परवेज, एजाज उल हक, इकराम उल हक, इरफान उल हक, मोहम्मद इमरान सहित बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुभ आरंभ स्कूल के निर्देशक मतीन उल हक अंसारी के स्वागत भाषण से हुआ।  कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मुख्तार आलम खान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रधानाचार्य फरहा नाज़ ने दिया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें यह खास खबर – 

मनुष्य के कितने प्रकार हैं?

सब्जी बेचने वाला बना नगरपालिका का अध्यक्ष।


Leave a Comment