समाजिक संस्था व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा मानगो में लगा निशुल्क नेत्र जाँच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 30 जनवरी, 2022

व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा आज सुबह 10 बजे से कुमरूम बस्ती मानगो में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के मानगो प्रभारी अजय मिश्रा थे। उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना की। चिकित्सा शिविरों में हर सम्भव मदद करने की बात कही।

संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा 110 लोग चिकित्सा शिविर में उपस्तिथ हुए जिन्होंने नेत्र जांच शिविर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कराई।

THE NEWS FRAME

वहीं संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने शहर के गरीब तबके के लोग जो ज्यादातर मलिन बस्तियों में रहते है उनको चिकित्सा शिविर का लाभ पहुचाने के लिए अलग अलग मलिन बस्तियों में कैम्प लगाने की बात कही।

संस्था के सचिव मनोज कुमार ने कुमरूम बस्ती के 50 साल से अधिक उम्र के लोगो को कैम्प में आने के लिए प्रेरित किया। कुल 6 मोतियाबिंद रोगी मिले जिनका निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय जे सौजन्य से किया जाएगा। जिनका नाम जमुना देवी, जानो बारी, मेनका दास, गोरी सरदार, लक्ष्मी देवी, हगरु महतो ये सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के है।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

नेत्र जांच पूर्णिमा नेत्रालय की रूपा चक्रवर्ती एवं अभिप्रा प्रधान के द्वारा ई गई। ब्लड प्रेशर की जांच सूरज कुमार एवं विजय सरकार के द्वारा की गई। मरीजो का रजिस्ट्रेशन रूबी गोराई के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड शिक्षित बेरोजगार संघ का अहम योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सचिव मनोज कुमार, मोतीलाल, शिशु पाल, वेंकट सूर्या राव, रूबी गोराई, राली लोहार, पुष्पा टोप्पो, ममता ठाकुर, शांति देवी, लक्ष्मी पूरन, चंचला सरदार,  प्रतिभा, मृत्युंजय, आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment