समाजहित के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं, कोरोना को दूर भगाने का लिया संकल्प

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 8 सितंबर, 2021

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश द्वारा कुल 40 कैंप के माध्यम से अबतक कुल 5000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान है और इसमें झारखंड राज्य की सहभागिता भी सराहनीय है। बता दें कि इस मामले में जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड राज्य में नंबर एक स्थान पर है।

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के झारखंड उप निदेशक रवि शंकर केपी ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा की आने वाले समय में झारखंड टॉप पांचवें स्थान पर आ जाएगा।

THE NEWS FRAME

वहीं श्री केपी ने राष्ट्रीय कमिटी के पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट किया, साथ ही संगठन के सदस्यों, सामाजिक संगठनों का भी आभार प्रकट किया करते हुए कहा की – “इतनी बड़ी उपलब्धि बिना सभी के सहयोग से नहीं हो सकती थी।”

इस क्रम में आज जमशेदपुर के भालुभाषा स्लैग रोड स्थित समुदायिक भवन में कोविड -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए कोविड 19 के टीके का पहला और दूसरा डोज लिया।

THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

इस शिविर को सफल बनाने में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सिंटू, जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी, समाजसेवी चंदन सिंह, अनिल कुमार मौर्य, का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

साथ ही भालुभाषा स्लैग रोड हरिजन बस्ती, से सागर मुखी, चिंटू, रमेश नायक, शाहरुख मुखी, राजा मुखी और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

सभी सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवियों के सहयोग से किये जा रहे सामाजिक कार्य का विश्लेषण करना ही मूर्खतापूर्ण बात होगी, क्योंकि सबके सहयोग से ही हम अपने समाज को बेहतर बना सकते है। ऐसे में विश्वव्यापत कोरोना महामारी को समाज से खत्म करना एक चुनौती है और इस चुनौतीपूर्ण विषय को सफल बनाने में ये सभी समाजसेवी एकजुट होकर कोरोना को खत्म करने का संकल्प लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं। हमें इनके जज्बे और हिम्मत की तारीफ अवश्य करनी चाहिए। 

पढ़ें खास खबर– 

18 GB रैम के साथ आया दुनियाँ का पहला धाकड़ मोबाइल, जो देगा दूसरों को कड़ी टक्कर, दाम के मामले में भी है दमदार

दो सरकारी अफसर रंगे हाथों घुस लेते पकड़ाए। उनकी सरकारी नौकरी गई।

Leave a Comment