समाजसेवी संस्था ipta की ओर से बच्चों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 तीन सोमवार को भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेबी संस्था ipta  की ओर से बच्चों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सर्टिफिकेट का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया वह विद्यार्थी भविष्य में दो योजनाओं अर्थात दो सपनों जो बच्चे को होते हैं उसे इस सर्टिफिकेट पाने वाले बच्चों को उनकी सपना अधूरी नहीं रहेगी यह की वह भविष्य में इस सर्टिफिकेट के माध्यम से कभी भी किसी उच्च प्रतियोगिता अर्थात कंपटीशन के साथ-साथ वह अपने आप को बेरोजगार ना समझे जब भी वह बच्चे किसी कंपटीशन के लिए या रोजगार के लिए तत्पर होंगे उसे या संगठन उसे तत्परता से उनकी मांगों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं।  

THE NEWS FRAME

जिसमें आज का मुख्य अतिथि पूर्वी शिव मोहन जिला के उपायुक्त एवं एवं विशिष्ट अतिथि बालीपुर की प्रसाद जी तथा गायक सौरभ धवन जी उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में 200 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र बांटा गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी डॉक्टर नथुनी सिंह सचिन प्रेम दयाल सिंह देव झा सुनील कुमार सिंह राजू तिवारी अजय मिश्रा लालतू गोराई आर्मी निराला अयोध्या प्रसाद उपाध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव चंद्रशेखर मोदी श्यामसुंदर प्रसाद रोहित कुमार मिश्रा रिंकी साहू आदि सैकड़ो की संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment