समाजसेवी शाहनवाज असलम ने अपने हाथों से एमजीएम में भोजन वितरण किया

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 14 जनवरी, 2023 

आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम एमजीएम अस्पताल में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच उनके साथ खुशी को बाटती हुई नजर आई , जहा खास तौर से समाज सेवी शाहनवाज असलम और इंजीनियर फिरोज असलम ने मौके पर उपस्थित होकर अपने हाथों से अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक,अटेंडर एवं अन्य 510 जरूरतमंदों के बीच सेब, केला, शीरमल का वितरण किया। 

THE NEWS FRAME

ह्यूमन वेलफेयर के साथ जुड़ कर शाहनवाज असलम और फिरोज असलम ने इस अवसर को बहुत उलास के साथ मनाया और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस निस्वार्थ सेवा की काफी सराहना भी की। उन्होंने बताया के ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पूरे शहर में अपना नाम बनाया है जो के हर तरह के राहत के कार्य के लिए शहर के किसी भी कोने में जाकर लोगों तक राहत पहुंचाते है चाहे वो मरीजों को इलाज और दावा की जरूरत पूरा करना हो, ठंड में सुकुड़ते हुए सड़क के किनारे रह रहे गरीब जरूरतमंद, भुख के कारण परेशान लोग या फिर कारोबार शुरू करने में मदद को लेकर हो हर प्रकार का संभव प्रयास कर कमिटी के सदस्यों ने असहाय लोगों की मदद में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है।

मौके पर ट्रस्ट के सरंक्षक आसिफ अखतर, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, आजादनगर थाना शांति समिति के मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अयूब अली, शाहिद परवेज, समाजसेवी अनिल मंडल एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment