समाजसेवी रवि जायसवाल की मदद से शुरू होगा पीड़ित संतोष सिंह के टूटे जबड़े का ऑपरेशन…

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाटुंगरी में संतोष सिंह नामक युवक बीते कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आपको बताते चलें कि संतोष सिंह अपने घर से गाड़ी लेकर अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान अचानक बाइक के आगे कुत्ता आने से गाड़ी अनबैलेंस हो गया. और संतोष नीचे गिर गया. नीचे गिर जाने से उसके मुंह का जबड़ा टूट गया और सर में काफी चोट आया था. 

परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गरीबी के अभाव में संतोष कुमार का इलाज सही ढंग नही हो पा रहा था. इसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को पड़ा तो श्री रवि ने बिना कोई देर किए. उस युवक को इलाज के लिए फाइनेंशियल मदद किया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद संतोष सिंह रांची रिम्स में इलाज करवाकर शहर लौटे. लेकिन उनके जबड़े का ऑपरेशन नहीं हो सका. जिसके बाद संतोष सिंह ने रवि जायसवाल को इस बात की जानकारी दी.

समाजसेवी रवि जायसवाल ने संतोष सिंह के जबड़े का ऑपरेशन का सारा भार उठाया और ऑपरेशन में जरूरत पड़ने वाली सभी दवाएं और सामग्री को तुरंत उपलब्ध कराया. श्री रवि ने आगे इलाज में किसी भी तरह की परेशानी होने पर या जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. रवि जायसवाल से मदद पाकर संतोष सिंह और उनके साथ आए साथी भावुक हो गए और कहने लगे की समाज में रवि जायसवाल जैसे लोग हैं. तो समाज में हम जैसे कमजोर लोगों को हिम्मत मिलता है. समाज और हम जैसे युवा साथियों के लिए रवि जायसवाल मिशाल है.

Leave a Comment