समाजसेवी नीतू दुबे के दिशानिर्देश से बीमार पड़े बछड़े का साकची मोहम्मडन लाइन में किया गया इलाज।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखंड

साकची मोहम्मडन लाइन में एक बीमार बछड़ा पिछले कुछ दिनों से मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था।  जिसकी जानकारी समाजसेवी एवं  “द न्यूज फ्रेम” मिडिया की सोशल मिडिया स्पेशलिस्ट नीतू दुबे को दी गयी। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल बछड़े के इलाज हेतु जन सेवा संघ ट्रस्ट के सूरज और टीम से बातचीत की। सूरज और टीम की मदद उक्त स्थान पर पहुंची और बछड़े को बचाया। 

बता दें की बछड़े को किसी ने बहुत ही बुरे तारिके से रस्सी से बांधकर कीचड़ में छोड़ दिया गया था। जब इसकी खबर मुझे खबर नीतू दुबे को मिली तो उन्होंने जन सेवा संघ के ट्रस्ट के सूरज और टीम की मदद लेते हुए पहले तो बछड़े को कीचड़ और रस्सी से मुक्ति दिलाई फिर उसका ईलाज किया। उस स्थान के बगल में एक और गाय बीमार पाई गयी। जिससे कैंसर लगभग पकड़ा चुका था, उसका भी इलाज अच्छे तरीके से किया गया और दोनों का इलाज किया गया। उनकी देखभाल और नियमित जांच, मरहम – पट्टी के लिए टीम के सदस्य सक्रिय रहेंगे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment