समाजसेवी डॉ. विजय सिंह ने भालूपानी के जाहिरडीह में बिजली ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

बंदगांव (जय कुमार) – बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भालूपानी पंचायत के अति सुदूर व जंगली क्षेत्र जाहिरडीह गांव में समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने 25 केवी बिजली ट्रांसफार्मर का नारियल फोड़कर व फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां का ट्रांसफार्मर पिछले 3 माह से खराब था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुझे दी। जिसके बाद मैं ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के एसडीओ से मिला और यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को बिजली की कोई समस्या नहीं होगी।

जंगल क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवरों के आने का भी डर रहता है। बच्चों को रात में पढ़ाई करने में भी परेशानी होती थी। यहां बिजली होने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र झारखंड आंदोलनकारियों के लिए महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। यहां आंदोलनकारियों ने इसी क्षेत्र में रहकर आंदोलन लड़ा था।

यह भी पढ़ें : को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सह एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

झारखंड अलग राज्य बन गया लेकिन आज तक इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका। सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। लेकिन आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।

इस अवसर पर कानू सोय, भोज सोय, साधु चरण सोय, बुधन सोय, राउतू सोय, मनोज सोय, बागुन सोय, मोनू सोय, कैरा सोय, दिनेश सोय, संतलाल सोय, राजनाथ सोय, शुरू सोय, शुक्रमणि सोय, लंबो सोय, माकी सोय, गुरुवारी सोय, श्रीमती सोय, तुरी सोय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment