समाजसेवी चाँदमनी कुंकल द्वारा अपने स्वर्गीय पति की जयंती के अवसर पर एम जी एम में मरीजों के बीच खिचड़ी का वितरण किया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

कुकंल एंटरप्राइज़स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर एवं समाज सेविका चाँदमनी कुंकल द्वारा अपने स्वर्गीय पति डेनिस कुकंल की 55 वीं जयंती के अवसर पर जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम जी एम में मरीजों के बीच संध्या खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर 150 से अधिक मरीज, अटेंडर एवं उनके परिजनों द्वारा खिचड़ी ग्रहण किया गया।

कार्यक्रम का वीडियो : 

Leave a Comment