समाजसेवी चंदन सिंह ने मंजू मुखी की बेटी की शादी में दिया विशेष दान।

THE NEWS FRAME

मानगो : आज दिनांक 7 मार्च 2021 को समाजसेवी चंदन सिंह ने मंजू मुखी की बेटी की शादी में खाद्य सामग्री का सहयोग दिया।

आपको बता दें कि मंजू मुखी की बेटी अलका मुखी की शादी दिनांक 10 मार्च 2021 को होने जा रही है। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन शादी में कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। मंजू मुखी यह सोच ही रही थी कि बाकी बची कमी कैसे पूरी की जाए। तभी दूत बनकर मुखी समाज के अध्यक्ष अरविंद मुखी जो ट्युब कंपनी, हरिजन बस्ती, बर्मामाइंस के रहने वाले हैं ने आकर वह कमी पूरी कर दी। 

अरविंद मुखी ने जवाहर नगर, रोड नंबर-13, मानगो के रहने वाले समाजसेवी चंदन सिंह से इसकी चर्चा की और इन्होंने मिलकर उस कमी को पूरी की।

इस विशेष कार्यक्रम में परिवार के अन्य सदस्य शिला देवी, संदीप मुखी, उमेश मुखी और राजू प्रजापति उपस्थित हुए।

पढ़ें यह खास खबर – 

विश्व भोजपुरी विकास मंच द्वारा गोलमुरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आपकी मूर्ति कहाँ रखी है : एक प्रेरक प्रसंग।

Leave a Comment