समाजसेवी करण गोराई ने नीमडीह में क्रिकेट खिलाड़ीयों को हौसला बढ़ाया और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

सरायकेला जिला के ईचागढ विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अन्तर्गत मुरू गाँव में हो रहे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे शामिल हुए और स्वर्गीय सुनील जी के तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कमिटी के सदस्यों को आभार व्यक्त किया। 

मौके पर उपस्थित अन्य सदस्यों मे करण गोराई के साथ संजय कुमार सेन, राहुल सिंह चंदेल, धरनी गोराई, सुरज पात्रो, गौतम महतो, शशिभूषण सिंह सरदार, गुरुपदो गोराई आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

समाजसेवी करण गोराई ने नीमडीह प्रखंड के ही फारेंगा गाँव, बांधडीह गाँव, बनकाटी गाँव और पोडाडीह गाँव में जाकर वहां बढती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों एवं जरूरतमंदो के बीच उन्होंने कम्बल का वितरण भी किया,  ताकि गरीब लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इस नेक कार्य में श्री गोराई जी के साथ संजय कुमार सेन, राहुल सिंह, धरनी गोराई, गौतम महतो, शशिभूषण सिंह सरदार, गुरुपदो गोराई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment