समाजसेवी करण गोराई ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

करण गोराई समाजसेवी के द्वारा आज चांडिल, तिरूलडीह, चौड़ा एवं दुलमी गाँव में जरूरतमंदो के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया, साथ ही दुलमी गाँव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल कीट भी दिया गया। इस मौके पर श्री गोराई के साथ संजय कुमार सेन, शमीम अंसारी, अकरम अंसारी, बुद्धेश्वर बनर्जी, मंगल दास, सयन चंद्रा, मिहिर चंद्रा, राहुल सिंह चंदेल, आकाश रजक, शशिकान्त सिंह, विजय भगत आदि लोग उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment