समर्पण फाऊंडेशन और राही ट्रस्ट ने गांव में बांटा शॉल एवम बैशाखी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 3 जनवरी, 2022 

दिनाँक 2 जनवरी 2022 को समाजसेवी स्वर्गीय श्री एन. मोहन राव जी की जन्म जयंती के अवसर पर समर्पण फाउंडेशन संस्था और राही ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और बढ़ती हुई ठंड को मद्देनजर रखते हुए गालूडीह के एक गांव गिद्धिबील में वृद्ध महिलाओं एवम पुरुषो के बीच साल, छोटे बच्चो को गरम टोपी और चॉकलेट तथा कुछ दिव्यांग जनों को वैशाखी देकर उन्हे छोटी से खुशी प्रदान करने की कोशिश की है।

THE NEWS FRAME

आज के इस मौके पर समर्पण संस्था के सदस्य विश्वजीत स्वाइन, विभूति जेना, छबि विश्वकर्मा, निशिकांत, विश्वकर्मा, प्रीती, संजना, आदित् और साथ में राही ट्रस्ट से विकाश साहनी, रीतू शर्मा, अशोक कुमार, मनोज सकूजा जी एवं आदि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment