समय ग्रुप के भावी प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ का शुभारंभ 29 अक्टूबर को.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

मेसर्स समय होम्स के प्रबंधनिदेशक राजेश सिंह के द्वारा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल रामाडा में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर किया गया। 

मेसर्स समय होम्स ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ का शुभारंभ दिनांक 29 अक्टूबर 2023, दिन रविवार को आदित्यपुर के सतबहनी स्थित प्रोजेक्ट में पूर्वाहन 11 बजे से किया जाएगा। विदित हो कि झारखंड राज्य में निर्माण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड मेसर्स समय होम्स ग्रुप के निदेशक श्री राजेश सिंह विगत 30 वर्षो से निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं और अबतक लगभग 2500 से ज्यादा घरों का निर्माण सफलतापूर्वक कर चुके हैं। 

संवाददाता सम्मेलन में मेसर्स समय होम्स की ओर से प्रबंध निदेशक राजेश सिंह, निदेशक भारती सिंह, कंपनी के एडवाइजर डॉ एम एस सिंह ‘मानस’, मीडिया प्रभारी मनमोहन सिंह, प्रोजेक्ट सफायर के जीएम गणेश चौधरी, कंपनी के मैनेजर मिथुन बनर्जी और चरणजीत सिंह और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पवन कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment