सभी विभाग कार्ययोजना बनाते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने की राजस्व संग्रहण व नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, आतंरिक संसाधन से राजस्व बढ़ोत्तरी के दिए निर्देश   

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर राजस्व संग्रहण व नीलम पत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा किया गया। उन्होने कहा कि सभी विभाग कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें तथा सरकार द्वारा जो भी लक्ष्य राजस्य संग्रहण से संबंधी प्राप्त है उसका शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें। आंतरिक संसाधनों से राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी पर बल देते हुए कहा कि प्रशासनिक क्रियाकलाप में राजस्व संग्रहण काफी महत्वपूर्ण कार्य है, इसकी गंभीरता समझते हुए सभी पदाधिकारी कार्य करें।  

THE NEWS FRAME

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा में राज्य कर उपायुक्त शहरी अंचल द्वारा 45 प्रतिशत, राज्य कर उपायुक्त जमशेदपुर अंचल 50 प्रतिशत, राज्य कर उपायुक्त सिंहभूम अंचल 45 प्रतिशत, राज्य कर उपायुक्त आदित्यपुर अंचल 45 प्रतिशत, उत्पाद विभाग द्वारा 50 प्रतिशत, जिला परिवहन कार्यालय 64 प्रतिशत, कृषि विभाग 78 प्रतिशत, जेएनएसी 38 प्रतिशत, मानगो नगर निगम 72 प्रतिशत और जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 78 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया गया है। उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं होने और सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक में नीलाम पत्रवाद के लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई और इसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, जिला खनन पदाधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment