जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक किया गया। जिसमें ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। सभी मुखिया तथा पंचायत सचिव को बताया गया कि ये सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसको सबका सहयोग से सफल क्रियान्वयन किया जाना है। जिसमें 09 अगस्त से 15 अक्टुबर तक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।
जिसमें अमृत सरोबर के चारों तरफ 75 पौधे रोपन कर अमृत वाटीका का निर्माण किया जाना है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिस पंचायत में अगर अमृत सरोबर नहीं है तो उस पंचायत अन्तर्गत सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन, आँगनबाड़ी केन्द्र या सरकारी भवन के समीप अमृत वाटीका का निर्माण किया जाना है। साथ ही 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अमृत सरोवर के समीप झण्डत्तोलन का कार्यक्रम किया जाना है।
साथ ही मनरेगा के योजनाओं के बारे में समीक्षा किया गया एवं सभी मुखिया को बताया गया कि प्रति राजस्व गाँव में कम से कम 05 योजना सुचालित करें। साथ ही लंबित बाबा साहेब भीमराब अम्बेदकर आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु कहा गया। सभी मुखिया को कहा गया कि पंचायत भवन सुदिढ़ीकरण करें। बैठक में प्रखण्ड कार्याक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सभी मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थें।