सभी प्रखंडों को 10 व्यक्तिगत व 1 सामुदायिक वन पट्टा के लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त-सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए ने की समीक्षा बैठक

——————————-

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त-सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री मनीष कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। धुमकुड़िया, आदिवासी कला केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिरसा आवास, सरना स्थल घेराबंदी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेयतथा जिला समन्वयक- आवास मौजूद रहे वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, ग्रा, वि. वि. प्रमंडल, भवन निर्माण, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वीसी से जुड़े।    

 बिरसा आवास की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक कुल लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए 54 आवासों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर बल देते हुए 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निदेश सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक, PMAY-G को दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड से 10 व्यक्तिगत वन पट्टा तथा 1 सामुदायिक पट्टा का आवेदन अनिवार्य रूप से जेनरेट करने का निर्देश दिया। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से  ITDA की योजनाओं में प्राथमिकता से प्रगति लाने की बात कही। इसी तरह धुमकुड़िया भवन निर्माण एवं सरना स्थल की घेराबंदी आदि की भी जानकरी ली। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्माणाधीन सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की बात कही गई।  

Leave a Comment