सभी गरीब वर्गो की फीस सरकारी खजाने से भरवाएं ताकि सरकारों की मिलीभगती से चल रहे ये लूटपाट केन्द्र गरीब के घर तक भी शिक्षा पहुंचने दे : रामहरि गोप

अबुआ सरकार को कुछ फ्री ही देना है तो सभी प्राइवेट स्कूलों में सबके लिए एकसमान फ्री शिक्षा करवा दीजिए – रामहरि गोप

चाईबासा (जय कुमार): झारखंड प्रदेश वालों की तो हो गई हैं, बल्ले – बल्ले अबुआ दिसुम अबुआ सरकार ने अब महिलाओं को विधानसभा चुनाव से पूर्व मईया सम्मान योजना के नाम 1000 रुपये जबकि सत्ता में आते ही चुनाव के बाद से हर महीना 2500 रूपये शक्ति से दिसंबर माह से ही शुरू कर दिया है। दलित आदिवासी, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक मुसलमानों की वोटों के बलबूते ही हेमंत और कल्पना जी 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा प्रभावी नेता के तौर पर उभरे हैं।

राँची लोकसभा और ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के धीमान रामहरि गोप के कहा कि राजनीति में हर फ्री की चीज की एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, उस समाज का राजनीति में भी और अन्य प्रभावी पदों पर भी प्रतिनिधित्व धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाता हैं। जिनकी वोटों की बदौलत हेमंत जी दूसरी बार राज्य में सरकार चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लाखों कमाने के लिए इस देश में करें मैनेजर पोस्ट की जॉब।

फ्री का चस्का, काला चश्मा पाने के चक्कर में खुशी-खुशी आँखे गंवा देने में ही बड़प्पन समझने लगता है।

उन्होंने बताया कि अगर सही मायने में अबुआ सरकार को कुछ फ्री ही देना है तो सभी प्राइवेट स्कूलों मे सबके लिए एकसमान फ्री शिक्षा करवा दीजिए और गरीब वर्गो की फीस सरकारी खजाने से भरवाएं ताकि सरकारों की मिलीभगती से चल रहे ये लूटपाट केन्द्र गरीब के घर तक भी शिक्षा पहुंचने दे।

वैसे भी सभी को अच्छी शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाना ये सरकार की ही जिम्मेवारी होती हैं, अपनी जनता पर शिक्षा पर निवेश एक दिन तरक्की के वो सारे रास्ते खोल देता हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होती। लेकिन उस पर तो कभी बात ही नही होती, शुरुआत में विज्ञापनों में दिखाने के लिए कुछ स्कूलों को लीप पोत कर नया दिखाया गया लेकिन फायदा नीचे तक पहुंचा या नही, इसकी जिम्मेवारी किसकी हैं।

Leave a Comment