सब कुछ खरीदें केवल 99 रुपये में, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 16 में हुआ पहले 99 स्टोर का उद्घाटन .

ज दिनांक 10-02-2021 शाम के 7:00 बजे आजाद नगर थाना क्षेत्र रोड नंबर 16 ओल्ड पुरुलिया रोड में 99 स्टोर का उद्घाटन हुआ। 

THE NEWS FRAME

स्टोर का उद्घाटन इंसिडेंट कमांडर आजादनगर थाना के श्रवण कुमार दास और करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर मोइज अख्तर ने फीता काट कर किया।

THE NEWS FRAME

ये दुकान पुरुलिया रोड रोड नंबर 16 आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित है। जहां हर एक वस्तु केवल ₹99 में उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें बच्चों के खेल कूद का सामान,घर में सजाने के लिए अनेक चीजें, साफ सफाई का सामान, लेमन सेट, टीसेट, कप, ग्लास, प्लेट्स, गिफ्टआइटम्स, गारमेंट्स एवम् फुटवेयर मात्र ₹99 में आप खरीद सकते हैं। आजाद नगर थाना के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने बताया कि यहां सारा सामान बहुत ही किफायत दाम में उपलब्ध होगा आसपास के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल हाई खान, इम्तियाज़ खान एमडी परवेज, शादाब खान, इंजमाम खान, फारूक खान, एमडी सरवर भी मौजूद थे।

Leave a Comment