सबर एवं आदिम जनजाति के कल्याण से सबंधित एक दिवसीय शिविर

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 01 फरवरी, 2023

आज  प्रखण्ड कार्यालय चाकुलिया में प्रखण्ड स्तरीय सबर एवं आदिम जनजाति के कल्याण से सबंधित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि श्री गौतम दास द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर  किया गया। शिविर में  निम्नलिखित योजनाओं के माध्यम से सेवा प्रदान की गयी :

THE NEWS FRAME

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भर्ती के लिए कालापाथर पंचायत के उदाल ग्राम से एक आवेदन प्राप्त किया गया। 

पाॅंच बच्चियों को सावित्री वाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

प्रधानमन्त्री  मातृ बंदना योजना अन्तर्गत दो आवेदन प्राप्त कर निष्पादन किया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से  सोनाहातु पंचायत के बाड़ियागाजाड़ ग्राम में तारिणी कर्मकार घर के समीप सोलार जलमीनार खराब होने की शिकायत का आवेदन प्राप्त किया गया। 

जे0एस0एल0पी0एस0 अन्तर्गत विभिन्न पंचायत द्वारा कुल 11 आवेदन आधार सीडींग हेतु प्राप्त किया गया। 

लेबर इमप्लोयमेंट अन्तर्गत इमप्लोयमेंट एक्सचेंज कार्ड हेतु कुल 03 आवेदन प्राप्त किया गया।

राजस्व विभाग अन्तर्गत परिवारिक सदस्यता प्रामाण पत्र हेतु 01 आवेदन प्राप्त किया गया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

कृषि विभाग अन्तर्गत ब्लॅाक चेन निबंधन हेतु कुल 05 आवेदन तथा के0सी0सी0 हेतु 01 आवेदन प्राप्त किया गया।

03 नये पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त किया गया तथा एक लाभुक का पेंशन बन्द होने का शिकायत प्राप्त किया गया।

प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत बिरसा आवास हेतु कुल 07 आवेदन प्राप्त किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 09 लोगों का मधुमेह जाॅंच, 16 का रक्तचाप जाॅंच, 05 का मलेरिया जाॅंच, 07 हेमोग्लोविन जाॅंच, 18 लोगों को दवाई का वितरण किया गया।

आधार कार्ड  पंजीकरण से 02 आवेदक का आधार अपडेट किया गया।

कल्याण एवं आपूर्ति विभाग से 106 आवेदन PVTG आधार सीडींग हेतु आधार एवं राशन कार्ड का छायाप्रति प्राप्त किया गया। 

शिविर में  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री देवलाल उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष श्री साहेब राम माण्डी, पंचायत समिति सदस्यगण, मुखियागण, प्रखण्ड एवं अंचल स्तरीय विभाग के पदाधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment