सफायत हुसैन के इसाले सवाब के लिए जियाइया दारुल किरात में कुरान खानी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 08 जुलाई, 2022

केंद्रीय शांति समिति के सदस्य एवं अहसेन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन आसिफ महमूद के पिता का देहांत लंबी बीमारी के कारण हो गया था, उनके इसाले सवाब के लिए कुरान खानी का इहतेमाम किया गया।कुरान खानी के बाद जियाईया दारूल किरात के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी ने फातेहा पढ़ी और उनके लिए दुआ की गई।

दुआ में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, रिटायर्ड हेड मास्टर कलीमुल्लाह, शोएब मलिक, मास्टर खुर्शीद खान, शाहिद परवेज, फिरोज आलम, हाजी अयूब अली शामिल हुए।

Leave a Comment