जहानाबाद: सनराइज पब्लिक स्कूल, मई हॉल्ट के समीप, मां सरस्वती की पूजा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की आराधना की और पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा अर्चना के बाद बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौजूद रहे गणमान्य लोग:
- मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह
- मगध चेतना मंच के सचिव सूरज कुमार निर्मल
- वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार नागेंद्र कुमार
- प्रधानाध्यापक अंकित राज
- बंटी कुमार
- सन्नी कुमार
मुख्य वक्ता का संदेश:
मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विश्व कल्याण और शांति के लिए बुद्धि और विवेक का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मां शारदे की पूजा अर्चना माघ मास के पंचमी तिथि को की जाती है और माता रानी से अज्ञान तम के निवारण हेतु ज्ञान दीपालोक की कामना की जाती है।
प्रधानाध्यापक का संदेश:
प्रधानाध्यापक अंकित राज ने कहा कि मां सरस्वती से ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए शरणागत और समर्पण भाव से पूजा, अर्चना और याचना करें, तो ममतामयी और दयामयी माता की कृपादृष्टि से ज्ञान ज्योत का अभ्युदय मानस पटल पर होगा और अज्ञान तिमिर तम विलिन होकर एक नवीन उषा का आगमन होगा।
अन्य वक्ताओं का संदेश:
- मगध चेतना मंच के सचिव सूरज निर्मल ने कहा कि तू साधक बनकर साध्य यानी शक्ति सिद्धि हेतु साधना कर, शक्तियां तो तेरे इंतजार में है, आह्वान तेरा सार्थक होगा।
- वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व भारतीय जन जीवन को श्रद्धा एवं विद्या के प्रति प्रेरित करता है।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि:
इस अवसर पर सभी आगंतुकों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के प्रति पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।