“सनातन युवा मंच ने भव्य रूप से मनाया रक्षाबंधन पर्व”

जमशेदपुर: सनातन युवा मंच की जमशेदपुर शाखा द्वारा आज भव्य रूप से भाई-बहन का महापर्व रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में विश्व हिंदू परिषद् की विभागीय अधिकारी चंदना बनर्जी, जिला संगठन मंत्री संजयजी और धर्मप्रसार सहप्रमुख विवेक सिंहजी भी आकर शामिल हुए।

इस आयोजन को सफल बनाने में बहन वंदना अलोगी और विश्व हिंदू परिषद् सोनारी के आदित्य वर्माजी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में, अध्यक्ष प्रदीप राय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज में सनातनी संस्कारों के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और सभी से निवेदन किया कि वे अपने अपनों के सामने शेर और दूसरों के सामने सुअर न बनें।

यह भी पढ़ें: झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, चम्पाई सोरेन जी का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा – बन्ना गुप्ता

Leave a Comment