सद्भावना मंच द्वारा सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन, मानवता पर जोर

जमशेदपुर: माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में सद्भावना मंच द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में “धर्म में मानवता की अवधारणा” पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी बातें साझा कीं और इंसानियत के मूल्य को सर्वोपरि बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहम्मद सलीम, जो कि इंजीनियर और एफडीसीए, न्यू दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी हैं, ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “धर्म में इंसानियत और भाईचारे की भावना होनी चाहिए। किसी भी धर्म में बांटने की बात नहीं होती, बल्कि जोड़ने की बात की जाती है। हमारा हिंदुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है, जहां विभिन्न रंग-बिरंगे फूल एक साथ खिलते हैं।”

गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार झारखंड, सहित अन्य वक्ताओं जैसे फादर जयराज, सुनील विमल, जफर इमाम, सुरेश सिंह बेसरा, और हरविंदर सिंह ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। सभी ने जोर दिया कि आज समाज में मानवता की बेहद जरूरत है और हमें नफरत से बचना होगा।

THE NEWS FRAME

Read More : बच्ची के हत्यारे को गांवा पुलिस ने किया गिरफ्तार ग्रामीणों ने फांसी की सजा देने का किया मांग

वक्ताओं ने कहा कि इंसानियत, भाईचारा और अच्छे चरित्र के साथ ही प्यार-मोहब्बत को बढ़ावा देकर ही हम एक खुशहाल समाज की ओर बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन तोहिदुल हसन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन खुर्शीद अकरम अंसारी ने किया। प्रेस प्रवक्ता खालिद इकबाल और सहयोगी शाहनवाज कमर, जफर जहांगीर, जावेद साहब भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आदिवासी समाज से ‘सुरेश सिंह मिश्रा’ ने प्रकृति और इंसानियत पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह कार्यक्रम समाज में मानवता के मूल्यों को पुनर्स्थापित करने और सभी धर्मों के बीच आपसी समझ बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Leave a Comment