सत्यम संजीवन ट्रस्ट ने एमजीएम के नए अधीक्षक महोदया को पुष्प एवं शाल देकर सम्मानित किया.

जमशेदपुर: सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले आज एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक महोदया जी को पुष्प एवं साल देकर सम्मानित किया गया. एवं साथ ही यह उनसे उम्मीद रखी गई कि अभी तक जितने भी अधीक्षक आए और गए उनसे अच्छी बेहतर आप एमजी अस्पताल के लिए कार्य करें.

दिनांक 11 /9 / 2024 को सत्यम संजीवन ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक साहब को एक विज्ञापन के माध्यम से 6 सूत्री मांग रखी थी और साथ ही 10 दीनों का समय दिया गया था कि इन 6 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए अन्यथा हम सभी एमजीएम अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. आज नए अधीक्षक महोदय से मिलने के दौरान एवं 6 सूत्री मांग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एक ही लाइन में यह जवाब दिया कि सरकार से बिना परमिशन लिए हम कुछ नहीं बोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : मुरली पारा मेडिकल रिसर्च कॉलेज में विश्व रेबीज दिवस का आयोजन

इससे साफ तौर पर यह दिख रहा है कि एमजीएम अस्पताल के खिलाफ कितनी षड्यंत्र रची जा रही है आए दिन नए-नए सुपरी टेंडर अधीक्षक को बदला जा रहा है अभी तो खास बात यह है कि ऐसी एक महिला को एमजीएम अस्पताल की देखरेख सुधार लाने के लिए उसकी व्यवस्था को ठीक करने के लिए लाया गया है जिस उम्र में रिटायर होकर घर पर आराम करने की बातें होती है उनसे मिलने के दौरान यही महसूस हुआ कि उन्हें अभी घर पर अपने नाती पोता को खिलाना चाहिए साथ ही भगवान का जाप करना चाहिए.

आज नई अधीक्षक महोदय से मिलने के बाद 6 सूत्री मांग पूरी नहीं होने की वजह से सत्यम संजीवन ट्रस्ट दुर्गा पूजा के बाद एमजीएम अस्पताल के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.

सत्यम संजीवन की अध्यक्ष कंचन सिंह श्वेता सिंह जय शर्मा अनीता कर्मकार आकाश दे इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment