सत्यम संजीवन ट्रस्ट द्वारा मतदान जागरूकता अभियान आयोजित

जमशेदपुर : दिनांक 23 मार्च 2024 सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले टेल्को एक नंबर गेट के पास आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया ! जिसमें कि हमारे मुख्य अतिथि एसडीओ माननीय पारुल मैडम और साथ में हमारी विशिष्ट अतिथि किन्नर करीना राजपूत जी थी ! चुनाव के मध्य नजर की वजह से पारुल मैडम इस कार्यक्रम में नहीं आ सकी जो कि उन्होंने फोन के जरिए खेद जतया एवं वह फोन पर बनी रही | और हम सब का हौसला बढ़ाती रही एवं साथ में मतदाताओं का भी हौसला बढ़ाती रही आज पारुल मैडम के हौसले की वजह से ही मतदान जागरूकता अभियान काफी हद तक सफल रहा |

यह भी पढ़े : श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में मतदान जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

ट्रस्ट

कार्यक्रम का श्री गणेश विशिष्ट अतिथि हमारे किन्नर करीना राजपूत जी ने अपने हाथों से आने जाने वाले नागरिकों को ठंडी शरबत पिलाकर उन्हें पत्रांक देकर बहुत ही सरल तरीके से लोगों को मतदान देने के लिए जागरूक किया ! आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने भी लोगों को रोड पर जा जाकर मतदान देने के लिए उन्हें प्रेरित किया |

ट्रस्ट

ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने कहा आज का सफल कार्यक्रम के मुख्य श्रेय हमारे सत्यम संजीवन ट्रस्ट के सलाहकार डॉ अग्रवाल जी को जाता है जिन्होंने मुझे दो दिन पहले ही मतदान जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया , एवं कार्यक्रम में अपनी पूरी सहभागिता भी निभाई ,डॉ अग्रवाल को सत्यम सजीवन की सभी सदस्यों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद , साथ ही अध्यक्ष महोदय ने यह  भी संदेश दिया कि हर नागरिक अपने देश अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं एवं मतदान करने जरूर जाए |

ट्रस्ट

जिस तरह से अपने परिवार को चलाने के लिए एक मुखिया की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से अपने देश को चलाने के लिए भी एक संगठित मुखिया की जरूरत होती है | अपने राष्ट्रहित के लिए अपने देश के लिए हम सभी को मतदान करना जरूरी है | हम सब भारतवासी अपनी नागरिकता होने का सबूत दें , वोट जरूर करें क्योंकि हमारे एक वोट से फर्क पड़ता है |

यह भी पढ़े :भाजपा की जनसंपर्क अभियान से जमशेदपुर में उत्साह और जागरूकता

वोट किया सही किया ,, 25 मई वोट करेगा जमशेदपुर ! तो कर लो अपनी जिम्मेदारी पूरी क्योंकि मतदान करना है जरूरी आपका वोट आपकी आवाज है अपना वोट जरूर दें ! कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यम संजीवन के सभी सदस्यों को एवं हमारे उपस्थित अतिथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेविका पूर्वी घोष स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय बंदे शंकर जी डॉ अग्रवाल जी कमलेश जी ह्यूमन राइट्स झारखंड सचिव , वनदना साव,,श्वेता सिंह,,श्याम नारायण,,जसबीर कौर अमन सिंह एवं सत्यम संजीवंन ट्रस्ट के सभी सदस्य गण उपस्थित थे|

Leave a Comment