सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।

Jamshedpur : सोमवार 26 जुलाई, 2021

रविवार 25 जुलाई को शहर में हुए टीकाकरण के दौरान शिकायत मिली है कि नर्स ने केवल सुई चुभोई और कहा हो गया टीकाकरण जाइये। 

यदि आप भी किसी सेंटर में वैक्सीन ले रहे हैं तो इस बात से पूरी तरह आश्वस्त रहें कि आपको वैक्सीन दी जा रही है या केवल वैक्सीन देने का नाटक किया जा रहा है। ऐसा करने के पीछे केवल एक ही मकसद हो सकता है, वैक्सीन की कमी और जिसकी अधिक दामों में कालाबाजारी।  

THE NEWS FRAME

बता दें कि यह मामला केरला समाजम स्कूल, गोलमुरी का है जहां वैक्सीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। पहले तो भुक्तभोगी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन थोड़ी ही देर में उसने यह जान लिया कि उसके साथ धोखा किया गया है।

भुक्तभोगी ने बताया कि सभी चरणों से गुजरने के बाद जब वैक्सीन लेने की बारी आई तो स्कूल के हॉल में लगे तीन स्टॉल में से एक में गया। जहां बाहर बैठे एक व्यक्ति ने कहा शर्ट खोल लीजिए। भुक्तभोगी व्यक्ति ने शर्ट खोल लिया और स्टॉल में गया। वहां नर्स ने बोला बैठिए और हाथ ढीला करिए, उधर देखिये। फिर उधर देखते ही नर्स ने सुई चुभोई और कहा अब जाइये, हो गया।

यहां कुछ समझ आया आपको। चलिए बताते हैं। हुआ क्या? नर्स ने वैक्सीन देने से पहले ना ही कॉटन से बाँह को पोछा और ना ही वैक्सीन देने के बाद ही कॉटन से उस स्थान को सहलाया। दूसरी बात सिरिंज में वैक्सीन ली ही नहीं गई थी। क्योंकि एक व्यक्ति के जाने के तुरंत बाद भुक्तभोगी वहां बैठ गया था। और बैठते ही नर्स ने सिरिंज हाथ में लिया और तुरंत कहा उधर देखिये। सुई चुभाई और तुरंत निकाल भी लिया। बैठने से लेकर वैक्सीन देने का समय मात्र 8 से 10 सेकंड का था। भुक्तभोगी व्यक्ति कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसे जाने का इशारा मिल जाता है। भीड़ होने की वजह से वह कुछ समझ पाता वहां से चल जाता है और बाहर आकर सोचता है आजतक ऐसा वैक्सीन नहीं लिया। तब तक बहुत देर हो जाती है। 

अगर आप भी वैक्सीन सेंटर जा रहें हैं तो जरा सतर्क रहें। ध्यान रखें कि कॉटन का प्रयोग किया जा रहा है कि नहीं। सिरिंज नई हो, उसमें वैक्सीन/दवा आपके सामने डाली गई हो और आपको दी जा रही हो। हो सके तो किसी को साथ में रखें जो इन सबकी निगरानी करें। 

सरकार टीकाकरण को लेकर कटिबद्ध है। और वह समस्त देशवासियों को टीका की दोनों खुराक दिलवाना चाहती है। लेकिन इस तरह के दलाल जब तक रहेंगे सरकार की कोई पॉलिसी सफल नहीं होने देंगे। 

बता दें कि बाजार में यही वैक्सीन 500, 700 या 1000 रुपये में बिक रही है। जबकि प्राइवेट स्थलों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपये रखी गई है। लेकिन मजे की बात देखिये व्यक्ति के जीवन से भी खिलवाड़ किया जा रहा है उसकी कालाबाजारी की जा रही है। इसे रोकना सम्भव तो नहीं है क्योंकि हर जगह ऐसे भ्रष्ट लोग भरे पड़े है। आपकी और हमारी सतर्कता और समझदारी ही उनके मंसूबों पर पानी फेर सकती है। इसलिए सतर्क रहें। दूसरों को भी सतर्क रहने की सलाह दें। यह आपके साथ भी हो सकता है।

पढ़ें खास खबर– 

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।

Leave a Comment