सड़क दुर्घटना में घायल युवक को त्रिशानु राय ने पहुंचाया अस्पताल

चाईबासा (जय कुमार): बुधवार की शाम सदर प्रखंड कार्यालय, चाईबासा के समीप गगनदीप तामसोय नामक युवक अपनी स्कूटी से ताम्बो चौक से कमारहातु जा रहा था।

इस दौरान स्कूटी असंतुलित होने के कारण गगनदीप तामसोय घायल हो गया, जिससे उसके हाथ-पैर में चोटें आईं। उक्त मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी त्रिशानु राय की नजर जब गगनदीप तामसोय पर पड़ी तो मानवीय संवेदनाओं के आधार पर उन्होंने घायल युवक को अपने साथ सदर अस्पताल, चाईबासा पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। गगनदीप देवगम ने समाजसेवी त्रिशानु राय के प्रति आभार जताया है। मौके पर संतोष सिन्हा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : समाजसेवी डॉ. विजय सिंह ने भालूपानी के जाहिरडीह में बिजली ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

Leave a Comment