सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर हुई कार्रवाई, रोड पर पड़े बिल्डिंग मटेरियल हटवाए गए एवं जुर्माना वसूले गए , ₹7000 जुर्माना

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर मानगो नगर निगम अधिकारियों द्वारा  रोड में बिल्डिंग मटेरियल हटवाया गया। नगर निगम क्षेत्र में जहां-तहां बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले लोगों को चेतावनी दिया गया। बालू, चिप्स, ईटा, बिल्डिंग मटेरियल रोड में रखे जाने पर आवागमन एवं ट्रैफिक की समस्या होती है। पदाधिकारी के निर्देश अनुसार प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर  मानगो में जहां कहीं भी लोगों द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रखा गया है उन सभी पर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले कई लोगों से जुर्माना वसूला गया कुल ₹7000 जुर्माना वसूला दिया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, राहुल कुमार दिनेश्वर यादव, निशांत कुमार कार्यालय कर्मी विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment