Connect with us

स्पोर्ट्स

सजल केसरवानी की उपलब्धियाँ: टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल पहुंचने का सफर

Published

on

टेनिस टूर्नामेंट

जमशेदपुर: 8 मई, 2024, गैर वरीयता प्राप्त सजल केसरवानी का स्वपनील सफर जारी है क्योंकि वह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट (1 लाख पुरस्कार राशि) 2024 में मेंस सिंगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं।

यह भी पढ़े : पोल डे 25 मई 2024: पोस्टल बैलेट से मतदान में 251 वोट की भारी उपस्थिति

केसरवानी ने चौथे वरीयता प्राप्त मुकील रामनन के खिलाफ शुरुआती सेट में अच्छा नहीं किया और उन्होंने पहले सेट को 0-6 से हार दिया। लेकिन दूसरे सेट में केसरवानी ने बाजी पलटी और चौथे वरीय खिलाड़ी को लंबे समय तक खेलने के लिए मजबूर किया और अंत में उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया। निर्णायक सेट में, यह धैर्य और स्थिरता की परीक्षा थी जहां केसरवानी थोड़े भाग्यशाली रहे और उन्होंने टाई ब्रेकर से सेट जीत लिया। केसरवानी ने प्री क्वार्टर फाइनल में 0-6,6-3,7-6(2) से जीत दर्ज की, जो 3 घंटे 20 मिनट तक चला।

टेनिस टूर्नामेंट

आज हुए क्वार्टर फाइनल मैचों में तमिलनाडु के वी एम रंजीत और बंगाल के रीताब्रता सरकार के सामने दो शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने आसान चुनौती पेश की। रंजीत ने दिल्ली के 5वें वरीयता प्राप्त सार्थक सुदेन को 6-1,6-1 से हराया, जबकि सरकार ने अपने ही राज्य के मोहम्मद फरदीन को 6-2,6-2 से आसानी से हराया। ड्रॉ में तीसरे वरीयता प्राप्त अभिनांसु बोरठाकुर भी मणिपुर के युवा बिक्की सागोलशेम से कहीं बेहतर साबित हुए, क्योंकि बिक्की ने सीधे 6-3,6-3 से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े : “मानगो नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन: स्कूलों और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास”:

मैचों का कार्यक्रम कल सुबह 08:00 बजे से शुरू होगा और सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे।

Loading

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्पोर्ट्स

एन सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, हितेष वैद्य का शतक, टर्मिनेटर्स ने ब्लास्टर्स को हराया

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 101 रनों से पराजित किया। टर्मिनेटर्स की ये पहली जीत है। आज की जीत के साथ हलांकि टर्मिनेटर्स को चार अंक प्राप्त हो गए हैं पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण ये फाईनल में पहूंचने से वंचित रह गई।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम ने कप्तान हितेष वैद्य की शतकीय पारी की बदौलत तीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। हितेष वैद्य ने दस चौके एवं दो छक्के की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली। कल अर्धशतक लगाने वाले चिन्मय राय ने 29 तथा सोहम मैती ने 19 रनों का योगदान दिया। सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से अहसान अहमद, कनिष्क गोराई एवं आदित्य कुमार यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Read more : एनआईटी में सिविल चैंपियंस लीग 3.0 का समापन: स्काईलाइन स्मैशर्स ने जीता खिताब!

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 21.3 ओवर में 98 रन बनाकर आल आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज अहसान अहमद रहा जिसने छः चौके तथा एक छक्का की सहायता से 38 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। कृष्णा महतो ने भी 15 रनों की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। टर्मिनेटर्स की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अबदान शब्बीर, प्रेम कुदादा, ओम प्रकाश महतो, हितेष वैद्य एवं चिन्मय राय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर पुष्पेंदु सेनगुप्ता ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स के कप्तान हितेष वैद्य को उसकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा।

Loading

Continue Reading

स्पोर्ट्स

झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिम सिंहभूम की बेटियों ने 11 स्वर्ण समेत 32 पदक जीते

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर/चाईबासा ( जय कुमार) : राजधानी रांची में 22 एवं 23 मार्च को आयोजित 4वीं झारखंड राज्य महिला क्योरूगी एवं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024-2025 में पश्चिम सिंहभूम की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया, एवं सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में जिले की 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से कई ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। समापन के बाद सभी खिलाड़ी अपने जिले में लौटीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची

पूमसे वर्ग

1. सब-जूनियर वर्ग

फ्रीस्टाइल समूह पूमसे:
1. स्वेच्छा यादव – स्वर्ण पदक
2. खुशी कुमारी गुप्ता – स्वर्ण पदक
3. जैज़लिन कौर – स्वर्ण पदक

जूनियर वर्ग

फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे:

1. निहारिका तांति – स्वर्ण पदक

सीनियर वर्ग

फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे:

1. वैष्णवी कुमारी – स्वर्ण पदक

न्यू पूमसे व्यक्तिगत:

1. शिखा मुंडा – स्वर्ण पदक

क्योरूगी वर्ग
1. सब-जूनियर वर्ग
1. दित्या चौहान – स्वर्ण पदक
2. नैना सलूजा – स्वर्ण पदक
3. रितिका तांति – रजत पदक
4. जैज़लिन कौर – रजत पदक
5. संध्या हसदा – रजत पदक
6. अलीशा कुजुर – कांस्य पदक
7. हंशिका मुखी – कांस्य पदक
8. स्वेच्छा यादव – कांस्य पदक
9. माहि शर्मा – कांस्य पदक
10. आलिया हेम्ब्रम – कांस्य पदक

कैडेट वर्ग
1. रिया नायक – स्वर्ण पदक
2. अंकिता नाग – स्वर्ण पदक
3. नूपुर सवायन – रजत पदक
4. शीतल गगराई – रजत पदक
5. चंचल सोय – कांस्य पदक
6. ग्रेसी जामुदा – कांस्य पदक
7. संजना कुर्ली – कांस्य पदक
8. अनुप्रिया बोद्रा – कांस्य पदक

जूनियर वर्ग

1. अनुष्का मुंदरी – स्वर्ण पदक
2. कोमल सलूजा – रजत पदक
3. लक्ष्मी महाली – रजत पदक
4. आकृति पुर्ति – कांस्य पदक
5. निहारिका तांति – कांस्य पदक

सीनियर वर्ग

1. सुनहली कुमारी – कांस्य पदक

पश्चिम सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने कहा, “हमारी बेटियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह प्रदर्शन आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए एक प्रेरणा है।”

संघ के अध्यक्ष प्रमोद भागेरिया एवं संघ के उपाध्यक्ष विजय दत्ता ने कहा “पश्चिम सिंहभूम की बेटियों ने शानदार खेल भावना के साथ अपने जिले का मान बढ़ाया है। यह उनके कठिन परिश्रम और प्रशिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं।”

इस मौके पर मौजूद सभी अभिभावकों, फिल्म अभिनेता दिनकर शर्मा कोच शांतनु महतो, नूतन गगराई, उत्कर्ष कुमार एवं प्रीति लोहार ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Loading

Continue Reading

स्पोर्ट्स

अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, नेहा कुमारी की घातक गेंदबाजी, धनबाद ने खूँटी को हराया

Published

on

THE NEWS FRAME

झारखण्ड/चाईबासा ( जय कुमार ): झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के उद्घाटन मैच में धनबाद ने खूँटी को एकतरफा मुकाबले में 148 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की पूरी टीम 37 ओवर में 204 रन बनाकर आल आउट हो गई। मध्यमक्रम के बल्लेबाज वृष्टि कुमारी ने पाँच चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अयेशा अली ने सात चौके की सहायता से 32 तथा अंजलि सोरेन ने 21 रनों का योगदान दिया।

Read more : महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सात साल की सजा

खूँटी की ओर से सपना कुमारी ने 48 रन देकर तीन विकेट तथा काजल कुमारी ने 35 रन बनाकर दो विकेट हासिल किए। सुनीका कुमारी और प्रीति कुमारी को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी की पूरी टीम 23.2 ओवर में मात्र 56 रन पर सिमट गई। मजेदार बात ये कि इस 56 रन में भी कप्तान किरण उरांव ने पाँच चौके एवं एक छक्का की सहायता से 41 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। धनबाद की ओर से नेहा कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर पाँच खिलाड़ियों को चलता किया। अंकिता मौर्या ने तीन तथा वृष्टि कुमारी ने दो विकेट हासिल किए।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद की नेहा कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक मिलन दत्ता ने प्रदान की। इस अवसर पर लाइजनिंग आफिसर शंभु शरण, जमशेदपुर से आए मैच के दोनों अंपायर एवं बी सी सी आई पैनल के स्कोरर राजु पांडेय, जे एस सी ए के आजीवन सदस्य अभिषेक, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, तेजनाथ लकड़ा, प्रणय कुमार, राहुल लकड़ा एवं गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Loading

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.